राधिका खेड़ा के मामले में कांग्रेस जांच करने का दिखावा कर मामले की लीपापोती क्यों कर रही है? – भाजपा
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कांग्रेस की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला और सवाल दागा है कि राधिका खेड़ा के मामले में कांग्रेस जांच करने का दिखावा कर मामले की लीपापोती क्यों कर रही है? श्री देव ने कहा कि जब यह घटना हुई, उसके ठीक दूसरे दिन कांग्रेस के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन खेड़ा तो रायपुर में थे। अगर वह चाहते कि सचमुच राधिका खेड़ा को न्याय मिले तो वहीं आमने-सामने सारी बात सुनकर मामले का पटाक्षेप कर देते और सुश्री खेड़ा को न्याय दिलवा देते। श्री देव ने कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री राधिका खेड़ा को विश्वास दिलाया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है, सुश्री खेड़ा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती हैं तो प्रदेश सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी होकर, यथोचित कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि इस पूरे मामले के मद्देनजर हैरत तो इस बात पर हो रही है कि लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ का जुमला उछालने वालीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ आकर महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तीकरण की डींगें हाँक गईं, पर इस मामले में उनके मुँह से दो बोल तक नहीं फूटे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो इस मुद्दे पर सवालों से बचने के लिए यहाँ आयोजित अपनी पत्रकार वार्ता ही रद्द करके दिल्ली लौट गए। छत्तीसगढ़ आकर दिल्ली लौटने के बाद पवन खेड़ा को भी इस मामले की सुध लेना याद आया! श्री देव ने कहा कि दरअसल महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करना कांग्रेस के डीएनए में रचा-बसा है। कांग्रेस में महिला नेत्रियों के साथ किस तरह दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है, यह सुश्री खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी से एकदम साफ है। श्री देव ने कहा कि पीड़ित पक्ष कोई साधारण महिला नहीं है, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह खुलेआम कह रही हैं, सोशल मीडिया पर लिख रही है कि उनसे दुर्व्यवहार हुआ। श्री देव ने कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री खेड़ा के उस ट्वीट का उल्लेख भी किया, जिसमें सुश्री खेड़ा ने दो दिन पूर्व कहा था- दुशील को लेकर कका का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल आखिर क्यों अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के अपमान की कीमत पर किसी के प्रति मोहग्रस्त हैं? क्या भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में एक महिला को ए लड़की कहकर अपमानित की तर्ज पर ही अब सुश्री खेड़ा को भी उसी भाषा में नसीहत देने की फिराक में हैं कि ए लड़की, ज्यादा राजनीति मत कर।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि कांग्रेसियों के लिए इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के पास न्याय मांगने के लिए सुश्री खेड़ा को सुरक्षा के लिहाज से अपनी माँ के साथ जाना पड़ा! महिलाओं के सम्मान, उनके लिए महालक्ष्मी न्याय योजना और लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ का ढोल पीट रही कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा यह बताएँ कि जब कांग्रेस में ही महिला नेत्रियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है, राष्ट्रीय स्तर की नेत्री को ही न्याय के लिए पाँच दिनों से इंतजार करना पड़ रहा है, वह कांग्रेस देश की महिलाओं के सम्मान की रक्षा और उनके साथ क्या खाक न्याय करेगी? श्री देव ने कहा कि कांग्रेस कभी महिलाओं का सम्मान नहीं करना चाहती है, क्योंकि अगर कांग्रेस नेतृत्व राधिका खेड़ा को न्याय दिलाता है तो उसे अर्चना गौतम को भी न्याय दिलाना पड़ता जिनसे प्रियंका वाड्रा के निज सचिव ने रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रियंका की मौजूदगी में बदसलूकी की थी। श्री देव ने हैरत जताई कि जिस कांग्रेस के एकमात्र मालिक गांधी परिवार के तीन में से दो मुखिया महिलाएँ हैं, वह कांग्रेस आज भी महिलाओं को इस्तेमाल करके भूल जाती है। कांग्रेस महिलाओं से न्याय, उनके सम्मान और सशक्तिकरण की बातें सिर्फ घोषणा पत्र में करती है, जमीनी धरातल पर वह महिलाओं को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करके उनसे हर बार छलावा ही करती है, यह एक बार फिर साबित हो गया।