स्वास्थ्य

न्यूबॉर्न बेबी को क्यों हो जाता है पीलिया, इन लक्षणों पर जरूर रखें नजर

न्यू बॉर्न बेबी को पीलिया हो जाना बहुत आम बात है। हालांकि, यह बच्चे में एक से दो हफ्ते के अंदर आसानी से ठीक हो जाता है। अगर पीलिया ज्यादा है, तो बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ सकता है। नवजात में पीलिया होने के कई कारण हैं। यहां जानिए न्यू बॉर्न बेबी को क्यों हो जाता है पीलिया और किन लक्षणों पर रखें नजर-

न्यूबॉर्न को पीलिया क्यों होता है? 
पीलिया अविकसित लिवर के कारण होता है। ज्यादातर न्यूबॉर्न बेबी इसकी चपेट में आ सकते हैं। लिवर खून से बिलीरुबिन को साफ करने का काम करता है, लेकिन जिन बच्चों का लिवर सही तरह से विकसित नहीं हो पाता उन्हें बिलीरुबिन को फिल्टर कर पाने में मुश्किल होती है। ऐसे बच्चों को पीलिया का खतरा होता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर मां का ब्लड ग्रुप नेगेटिव है और बेबी का ब्लड ग्रुप पॉजिटिव है, तो न्यू बॉर्न को पीलिया हो सकता है। 

इन लक्षणों पर दें ध्यान-
न्यूबॉर्न में पीलिया का स्पष्ट लक्षण स्किन का पीला पड़ना है। यह चेहरे से शुरू होता है, फिर छाती और पेट और फिर पैरों पर दिखाई देने लगता है। स्कि के अलावा बेबी की आंखों का सफेद भाग भी पीला पड़ जाता है। इसी के साथ बच्चे के शरीर में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ने से भी बेबी को नींद आ सकती है और वह चिड़चिड़ा हो सकता है।

रिपोर्ट्स का कहना है कि  सांवली स्किन पर पीलिया की पहचान करना मुश्किल होता है। ऐसे में बच्चे की स्किन को दबाकर यह देखें कि उंगली उठाने पर वह हिस्सा पीला है या नहीं। यदि यह पीला है तो यह पीलिया होने का संकेत हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button