स्वास्थ्य

त्रिपुरा में अचानक क्यों बढ़े HIV के मामले, क्या आपको पता है AIDS होने के लक्षण?

नई दिल्ली. त्रिपुरा से जब ये खबर आई की राज्य में 800 से ज्यादा स्टूडेंट एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं और 40 से ज्यादा की मौत हो गई है, तो हर कोई हैरान रह गया। ये वाकई में दिल दहला देने वाला था। हर कोई इस सोच में है कि अचानक इतने मामले कैसे सामने सामने और बीमारी फैली कैसे। वहीं कुछ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस बीमारी के होने पर क्या लक्षण दिखते हैं।यहां कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब हैं, जिन्हें आप भी जानना चाहेंगे।

त्रिपुरा में बिमारी कैसे फैली जानने से पहले आपको समझना होगा कि आखिर एड्स बीमारी है क्या? एड्स एक गंभीर बीमारी है। अगर इसका इलाज सही समय पर ना मिले तो ये जानलेवा साबित हो सकती है। ये एचआईवी वायरस के कारण फैलती है। अगर समय रहते इलाज ना किया जाए तो ये वायरस धीरे-धीरे मरीज के इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचाकर उसे कमजोर कर देता है, जिसकी वजह से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो सकती है। इसका सही समय पर इलाज करवाने के लिए आपको इसके लक्षणों को जानना होगा। ताकी शरीर में दिख रहे बदलावों से समझा जा सके।

जब कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो लक्षण फ्लू या अन्य वायरल बीमारियों के जैसे ही होते हैं।जैसे

  1. बुखार और मांसपेशियों में दर्द
  2. सिरदर्द
  3. गला खराब होना
  4. रात में पसीना आना
  5. यीस्ट संक्रमण
  6. मुंह के छाले
  7. सूजी हुई ग्रंथियां
  8. दस्त

हालांकि, बहुत से लोग जब पहली बार एचआईवी से संक्रमित होते हैं तो उनमें कोई लक्षण नहीं होते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्यूट एचआईवी संक्रमण का पहला स्टेज कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक बढ़ता है। इस दौरान शुरुआती लक्षण दिख सकते हैं। वहीं दूसरे स्टेज में कोई लक्षण नहीं दिखते। ये स्टेज 10 साल या उससे ज्यादा समय तक चल सकती है। इस दौरान व्यक्ति को कोई लक्षण नहीं दिखते। हालांकि, वे दूसरों में इस वायरस को फैला सकते हैं। अगर इलाज नहीं किया जाए, तो एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति में एड्स का स्टेज 3 विकसित हो जाता है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। 

एड्स से पीड़ित लोगों का इम्यून सिस्टम एचआईवी के कारण डैमेज हो जाता है। ऐसे में उनमें किसी भी तरह का संक्रमण आसानी से हो जाता है। जिसकी वजह से शरीर का कोई भी हिस्सा आसानी से प्रभावित हो सकता है। इस तरह के लोगों में बैक्टीरियल, वायरस, फंगस इंफेक्शन तेजी से होता है।

त्रिपुरा में अचानक कैसे फैली ये बीमारी? 

त्रिपुरा के 220 स्कूलों, 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एचआईवी वायरस फैल गया है। अब सवाल ये है कि आखिर ये फैला कैसे। दरअसल, स्टूडेंट्स के बीच नशीली दवाओं के इंजेक्शन के इस्तेमाल ने एचआईवी संक्रमण फैलने को बढ़ावा दिया है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

Show More

Related Articles

Back to top button