अन्यदुनिया जहांसियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

World 24 news की खास रिपोर्ट : रायपुर उत्तर विधानसभा के मुस्लिम वा सिंधी मतदाता क्यों है नाराज,क्या इससे कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा के चुनाव में पड़ेगा असर ?

अजीत कुकरेजा के लडने से भाजपा प्रत्याशी पूर्णेंदु मिश्रा को मिलेगा फायदा ?

Arshad Khan

छत्तीसगढ़/रायपुर : छत्तीसगढ़ की जमीन पर चुनावी बिसात बिछ गई है। पहला चरण 7 नवंबर को है तो दूसरा चरण 17 नवंबर को। प्रत्याशियों का प्रचार जोरों शोरों से चल रहा हैं। वही रायपुर उत्तर विधानसभा से एक खबर निकल कर आ रही है कांग्रेस पार्षद वा MIC मेंबर अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय नामांकन भर दिया है। क्योंकि अजीत कुकरेजा ने पिछले चुनाव 2018 में भी टिकिट की दावेदारी की थीं तो इस बार भी अजीत ने दावेदारी की थी। दोनो बार कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा को पटकनी दी है। सूत्रों से जानकरी मिली है की कुलदीप वा अजीत की पटरी नही बैठती है क्योंकि दोनो की कई सार्वजनिक मौकों पर बहस देखने को भी मिली थी। वही टिकिट वितरण के पहले रायपुर उत्तर में कांग्रेस ने संकल्प शिविर रखा था इस शिविर में भी दोनो की अच्छी खासी बहस देखने को मिली थीं।

World 24 News ने रायपुर उत्तर विधानसभा में सर्वे किया

सर्वे में देखने को मिला की कुलदीप जुनेजा से उत्तर विधानसभा के बहुत से मोहल्ले के लोग नाराज नजर आ रहे है। हमारी टीम जब कांग्रेस के गड़ कहे जाने वाले मुस्लिम एरिया राजातलाब,मौदहापारा,पारस नगर,ताज नगर,पंडरी,मोवा गई तो हमको देखने को मिला की वहा के मतदाता कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप से खासे नाराज नजर आए बहुत से लोगो ने बताया की पिछले 5 सालो में विधायक जी हमारे पास नही आए वा कोई खास काम भी नहीं किए राजा तालाब के लोगो ने बताया की एक बार ताज नगर में हिंदू – मुस्लिम की लड़ाई होई तो कुलदीप जुनेजा ने मुस्लिम लोगो का साथ नही दिया था इस वजह से भी लोग जुनेजा से काफी नाराज हुवे थे। खेर आगे देखते है की इस नाराजगी वा अजीत कुकरेजा के निर्दलीय लडने से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को कितना फायदा मिलता है।

Show More

Related Articles

Back to top button