साउथ गोवा सीट पर Loksabha Elections 2024 में किसे मैदान में उतारेगी BJP ? जानिए
साउथ गोवा सीट पर कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, जानिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्यों अहम है ये सीट बीजेपी ने शनिवार को पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस बार बीजेपी ने उत्तरी गोवा से श्रीपद नाइक को मैदान में उतारने का फैसला किया है. भारतीय जनता पार्टी ने नेता श्रीपद नाइक को उत्तरी गोवा से लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। इस घोषणा के बाद सबकी निगाहें दक्षिण गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर होंगी. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. गोवा में दो लोकसभा सीटें हैं – उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा।
श्रीपद नाइक पिछले 5 बार से नॉर्थ गोवा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालाँकि, दक्षिण गोवा सीट से बीजेपी, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि अलग-अलग समय पर जीतते रहे हैं। फिलहाल इस सीट से कांग्रेस नेता फ्रांसिस्को सरदिन्हा सांसद हैं.
2019 में गोवा की सीटों का क्या हुआ?
2019 के लोकसभा चुनाव में सरदिन्हा बीजेपी उम्मीदवार और तत्कालीन सांसद नरेंद्र सवाइकर को 47.47% वोटों से हराकर सांसद बने। इस चुनाव में बीजेपी को इस सीट से 45.18% वोट मिलने थे. 2019 के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी एल्विस गोम्स के नाम से अपना उम्मीदवार उतारा था. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में कुल 20 विधानसभा सीटें हैं। इस सीट से बीजेपी के दो नेता सवाईकर और चंद्रकांत कावलेकर पसंदीदा उम्मीदवारों में से हैं.
दक्षिण गोवा से कौन होगा उम्मीदवार?
जानकारों का कहना है कि उत्तरी गोवा सीट से कम प्रतिस्पर्धा के कारण यहां से श्रीपद नाइक को पहली सूची से बाहर करने की घोषणा की गई है. दक्षिण गोवा के उम्मीदवारों को लेकर पार्टियां अभी कई बातों पर विचार कर रही हैं. गोवा के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने मीडिया को बताया कि दूसरी सूची में दक्षिण गोवा से एक उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस ने अभी तक दोनों लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
गोवा में कांग्रेस और आप एक साथ
खड़गे के नेतृत्व वाली कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के बीच हाल ही में सीट बंटवारे पर समझौता हुआ है। इन दोनों सीटों पर दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. पिछले महीने आप ने अपने विधायक वेंजी विगेस को दक्षिण गोवा से उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन, इस समझौते के बाद आम आदमी पार्टी ने भी यह नाम वापस ले लिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर के हवाले से कहा है कि उम्मीदवार की घोषणा सही समय पर की जाएगी. उत्तरी गोवा के लिए दो और दक्षिणी गोवा के लिए तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा दिल्ली में की जाएगी. पार्टी फिलहाल इन नामों पर विचार कर रही है.