भारत

दिल्ली में यासीन मलिक के साथ किसने लगाए मनमोहन सिंह के पोस्टर

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नए विवाद में घिरती नजर आ रही है। दरअसल दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के साथ मनमोहन सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं।  दिल्ली में बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है जिसके बाद कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए इस पोस्टर को हटा दिया है।  दिल्ली पुलिस ने यह पोस्टर मंडी हाउस सर्किल के पास से हटाया है।

इसमें यासीन मलिक के साथ मनमोहन सिंह नजर आ रहे हैं और यासीन मलिक की रिहाई की मांग के साथ कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है। यासीन मलिक आतंकी फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उनकी अगुवाई वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट को 15 मार्च को प्रतिबंधित घोषित किया गया था। इनके अलावा कुछ अन्य समूहों को भी प्रतिबंधित किया गया था।  देश में यूपीए की सरकार के समय दिल्ली में यासीन मलिक ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। उस समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। पोस्टर में लगी तस्वीर इसी मुलाकात की बताई जा रही है। 

Show More

Related Articles

Back to top button