छ्ग राज्य का पहला आईएएस,आईपीएस और आईएफएस कौन….
छत्तीसगढ़ राज्य में पहला आईएएस,आईपीएसऔर आइएफएस कौन बना यानि जिसे छग कैडर मिला हो? मप्र:कॉडर से छग काडर में आने वाले राष्ट्रीय सेवा के अफसर तो कई मिलेंगे। हाल ही में सवाल उठा कि पहला आईएएस,आईपीएस,आईएफएस कौन था..? जाहिर था कि राज्य बनने के बाद 2001 बैच में जो सीधी भर्ती से आईएएस/आईपीएस/आईएफएस पहला बना हो वही पहला कहलाएगा। जांच के बाद पता चला कि छग में पहली शहला निगार 2001 बैच की आईएएस हैं। बिहार में 31 मार्च 1973 को जन्मी एमफिल (राजनीति शास्त्र) हैं तो 2 सितंबर 2001कोआईए एस में चयन हुआ,2001 बैच आबंटित हुआ। इसके बाद 2002 बैच के7आई एएस बने जिसमें रोहित यादव,कमल प्रीत सिंह,(बृजेशचंद्र मिश्रा, हेमंत पहारे,दिलीप वासनीकर, अमृत कुमार खलखो, आलोकअवस्थी सभी प्रमोटी आईएएस) शामिल है।
2003 बैच में अविनाश चंपावत, रितु सेन,परदेशी कोमल सिद्धार्थ,रीना बाबा कंगले शामिल हैं इस तरह 2001से2003 के बीच शहला,रितु, और रीना तीन महिला आईएएस छग कॉडर में आई थीं।छ्ग कॉडर बनने के बाद मप्र काडर छोड़कर आनेवालों में तोआईपीएस श्रीमोहन शुक्ला,पीके दास,आरएल एस यादव,अशोक दरबारी, ओपी राठौर,आरएन उपा ध्याय,डीएमअवस्थी,गिर धारीनायक,मोअंसारी, संजय पिल्ले,आरके विज, अशोक जुनेजा,मुकेश गुप्ता आदिकई बड़े नाम हैं।जिनमें से कई डीजीपी, डीजी भी बन चुके हैं पर छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहलाआईपीएस कौन था जिसे सीधे छग कॉडरमिला, छग में पहले आईपीएस बननेवाले डॉ.आनंद छाबड़ा हैँ।2001 बैच केआईपीएस 17 जनवरी 1976 को पंजाब में जन्में हैं।
एमबीबी एस डॉ. आनंद छाबड़ा 2 सितंबर 2001को आईपी एसज्वाईन किया,2001 बैच इन्हें मिला।वर्तमान में आईजी हैं।डॉ.छाबड़ा के बाद 2002 बैच में केसी अग्रवाल (प्रमोटी) तथा 2003बैच में5आईपीएस अफसर वरिष्ठताक्रम में सुंदरराज पी,ओपी पाल, रतनलाल डांगी,एसएस सोरी,टीआर पैकरा शामिल हैं,2004 बैच 5आईपीएस को छग कॉडर सीधे मिला नेहा चंपावत,अभिषेक पाठक,अंकित गर्ग,अजय यादव,बद्रीनारायण मीणा शामिल हैं।12 आईपीएस में नेहा चंपावत को छग की पहली महिलाआईपीएस होने का गौरव प्राप्त है।अजय यादव को पहला छत्तीसगढिय़ा(बस्तर में जन्म)होने का गौरव प्राप्त है।छग में जन्में वन के पूर्व मुखिया राकेश चतुर्वेदी मप्र के1985 बैच केआईएफ एस हैं और छग से पहले आईएफएस बनने का भी रिकार्ड उनके नाम बना था। छग राज्य में केरला मूल की परणिता पाल (जन्म21 जून 1975)एमएससी (फारेस्टी)पहलीआईएफएस बनने का सौभाग्य हासिल किया वहीं इसी 2001 बैच के राकेश कलाजे,शालिनी रैना,मो. शाहिद,जनकराम नायक, अभय के श्रीवास्तव,2002 बैच के सोमादास,राजेश कुमार पांडे,सुरेश प्रसाद पैकरा,भानुप्रताप सिंह, सोबरन सिंह कंवर,2003 बैच के राजेश कुमार चंदेले अनुराग श्रीवास्तव,एफजे टोप्पो शामिल हैं।वैसेराज्य बनने के बाद जनकराम नायक पहले छत्तीसगढिय़ा हैजिन्हें आईएफएस का एवार्ड मिला था।