कौन हैं रुचि गुर्जर, जिसने Cannes 2025 में पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहन बिखेरा जलवा

मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन फ्रांस में पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है। हर दिन कोई ना कोई सेलिब्रिटी अपने अनोखे फैशन स्टाइल के चलते सुर्खियों में आ रहा है। इसी बीच एक भारतीय मॉडल ने ऐसा लुक अपनाया कि हर किसी की नजरें उस पर टिक गईं।
दरअसल, मॉडल ने कान्स में पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनकर सनसनी मचा दी है, ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन है…
कौन हैं रुचि गुर्जर?
जिसने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर एंट्री मारी और हर किसी को चौंका दिया। वो और कोई नहीं, बल्कि भारतीय मॉडल रुचि गुर्जर हैं। उनके इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग उनके लुक की जमकर चर्चा कर रहे हैं।
राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्मी रुचि एक पेशेवर मॉडल हैं। उन्होंने 2023 में ‘मिस हरियाणा’ का खिताब जीतकर मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद रुचि ने मायानगरी मुंबई का रुख किया और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना लेकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं रुचि
रुचि अब तक दो म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। ‘जब तू मेरी न सही’ और ‘हेली में चोर’, जिन पर यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। एक्ट्रेस के तौर पर उनके परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई है।
एक इंटरव्यू में रुचि ने बताया था कि उनके जैसे पारंपरिक परिवार से आने वाली लड़कियों को ग्लैमर इंडस्ट्री में जाने की इजाजत नहीं होती। लेकिन उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया और आज वह न सिर्फ अपने सपनों को जी रही हैं, बल्कि अपने गुर्जर समाज के लिए एक प्रेरणा बनना चाहती हैं।
पीएम मोदी को स्पेशल ट्रिब्यूट
कान्स के रेड कारपेट पर पीएम मोदी की तस्वीर वाला हार पहनना उनके लिए सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक स्पेशल ट्रिब्यूट भी था। इससे यह साफ जाहिर होता है कि रुचि पीएम मोदी की बड़ी फैन हैं।