वर्ल्ड कप 2027 के बाद कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान, पूर्व फील्डिंग कोच ने बताया नाम
नई दिल्ली. टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान इस समय रोहित शर्मा हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई है, क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वहीं, टी20 और वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल हैं। इस युवा ओपनर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 2027 के वर्ल्ड कप के बाद शुभमन गिल ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तानी पद के सबसे बड़े दावेदार होंगे।
आर श्रीधर ने हमारी प्रमुख वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मौजूदा फॉर्म और भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और यहां तक कि वनडे मैचों में उनके द्वारा दिखाई गई क्षमता को देखते हुए मुझे लगता है कि ये दोनों (शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल) दो प्रारूपों, यानी टी20 और टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं। मेरे लिए शुभमन गिल सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह टेस्ट मैचों और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के उपकप्तान होंगे। मुझे यकीन है कि भारत उन्हें 2027 विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में देखेगा।”
बता दें कि रोहित शर्मा आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजर आए थे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि वे आगे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा। सूर्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई, जबकि रेस में हार्दिक पांड्या भी थे, लेकिन हार्दिक पांड्या को फिटनेस के मुद्दों की वजह से कप्तानी नहीं मिली। वहीं, शुभमन गिल को पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाया गया और अब टी20 और वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है।