कहां ठिठका है मॉनसून, उत्तर भारत में कब होगी झमाझम बारिश; IMD ने सब बताया
भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लिए मॉनसून का इंतजार लंबा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि पिछले चार दिनों से मॉनसून ठिठका हुआ है तथा मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के बाद ही इसमें प्रगति होने की संभावना व्यक्त की है। जबकि 15 जून के आसपास मॉनसून झारखंड, बिहार को कवर करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दस्तक दे चुका होता है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की तरफ से मॉनसून प्रगति कर रहा है तथा महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों को उसने कवर भी कर लिया है। जबकि बंगाल की खाड़ी की तरफ वाले हिस्से में मॉनसून ने पूर्वोत्तर को तो समय से पहले ही कवर कर लिया था, लेकिन उसके बाद से ही यह पूर्वोत्तर में ही सक्रिय है तथा आगे नहीं बढ़ पाया है। नतीजा यह है कि ओडिशा, झारंखंड, पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों, बिहार आदि में मॉनसून दस्तक नहीं दे पाया है। इन राज्यों में भी अब मॉनसून के आगमन में विलंब होता दिख रहा है।
इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले-चार पांच दिनों में मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो सकता है। उत्तर प्रदेश में मॉनसून की दस्तक कब होगी, इसे लेकर अभी कुछ भी विभाग की तरफ से नहीं कहा गया है। वाराणसी में मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तिथि 20 जून है। लेकिन इस बार इसमें देरी की आशंका लग रही है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में हीट वेब के जारी रहने की भी आशंका व्यक्त की है। विभाग ने कहा कि हीट वेब का मौजूदा दौर अगले 4-5 दिनों तक जारी रह सकता है। विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी राज्यों में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढोत्तरी का रुझान देखा गया है जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।