एल्विश से कब-क्या हुई बात? आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे एल्विश यादव प्रकरण में नोएडा पुलिस जेल भेजे गए मुख्य आरोपी राहुल समेत पांच लोगों को पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को मामले में गिरफ्तार किए गए सपेरों का बयान लिया गया। इस बीच संबंधित कोर्ट में नोएडा पुलिस की ओर से आरोपियों की 14 दिन की रिमांड के लिए अर्जी लगा दी गई है। मंगलवार या बुधवार को पता चल जाएगा कि पुलिस को कितने दिन की रिमांड मिलेगी।
पुलिस पांचों को अपने साथ लेकर उन स्थानों पर भी जांच के लिए जाएगी, जहां इनके द्वारा पार्टी आयोजित करने की बात सामने आई है। इतनी बात तो तय है कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद कई बातों से पर्दा उठ जाएगा। मामले में जेल भेजे गए आरोपियों में राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। पांचों आरोपियों की कॉल रिकॉर्ड भी नोएडा पुलिस खंगाल रही है। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि आरोपियों की एल्विश से बात होती थी या नहीं। अगर होती थी तो कब हुई, कितनी देर हुई, क्या बात हुई।
राहुल की कॉल डिटेल पर पुलिस की विशेष नजर है। एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने वाले सेक्टर-49 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के बाद अब मामले की जांच भी सेक्टर-49 से सेक्टर-20 थाने के लिए ट्रांसफर कर दी गई है। इससे पहले मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर दीपक थे। अब जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर कैलाशनाथ को मिला है। मामले में उच्च अधिकारियों को तत्कालीन थाना प्रभारी संदीप चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों की लापरवाही मिली थी।
रेव पार्टी के इनपुट मिले
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में इस बात के इनपुट मिले हैं कि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रेव पार्टी हुई थी। यहां सांपों का जहर सप्लाई किया गया या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। नोएडा में रेव पार्टी होने का इनपुट फिलहाल नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस अभी जांच जारी होने की बात कह अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। आशंका जताई जा रही है कि अगर एल्विश की बात इसको लेकर हुई होगी तो यह टेलीग्राम या नाइजीरियन ऐप पर हुई होगी। ड्रग्स संबंधी मामले में इन्हीं दोनों प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जाता है।
एल्विश यादव से पूछताछ होगी
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस मामले में एल्विश को भी नोएडा बुलाकर पूछताछ की जाएगी। नोटिस देकर एल्विश को नोएडा बुलाया जाएगा। पूछताछ कब होगी, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। दीपावली के आसपास पुलिस कुछ अहम खुलासे करेगी। वहीं से स्पष्ट हो जाएगा कि इस मामले में एल्विश की संलिप्तता है या नहीं।
जल्द अहम खुलासे होंगे
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस मामले में एल्विश को भी नोएडा बुलाकर पूछताछ की जाएगी। हालांकि यह पूछताछ कब होगी, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। नोटिस देकर एल्विश को नोएडा बुलाया जाएगा। कहा कि जांच तेजी से की जा रही है। दीपावली के आसपास पुलिस मामले से जुड़े कुछ अहम खुलासे करेगी।