Whatsapp स्टेटस फीचर पूरी तरह से बदला, नहीं दिखेगा स्टोरी में अंधेरा
Whatsapp का इस्तेमाल आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। पिछले कुछ वक्त में इस ऐप की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी है। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स को रोल आउट करती रहती है। वहीं, अब एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के स्टेटस में बड़ा बदलाव करने जा रही है।
मिला नया यूजर-फ्रेंडली डिजाइन
मेटा के स्वामित्व वाला यह एप्लिकेशन स्टेटस अपडेट पैनल के लिए अब एक नया यूजर-फ्रेंडली डिजाइन पेश कर रहा है, जिसमें स्टेटस अपडेट को म्यूट करना या रिपोर्ट करना और संपर्क डिटेल्स देखना जैसी सुविधा दे रहा है। इतना ही नहीं, अब स्टेटस अपडेट पैनल में एक नया बटन देखने को मिल रहा है जिसके बाद आपको स्टोरी में अंधेरा नहीं दिखेगा।
विजुअल अपीयरेंस में सुधार
WaBetaInfo के अनुसार, एप्लिकेशन नए Android 2.24.16.2 बीटा अपडेट में स्टेटस वीडियो या फोटो की विजुअल अपीयरेंस में भी सुधार कर रहा है। इसमें स्टेटस अपडेट के लिए आटोमेटिक बैकड्रॉप ग्रेडिएंट फ़िल्टर भी शामिल है, जो स्टेटस में सुधार करता है।
बैकड्रॉप ग्रेडिएंट फ़िल्टर
हालिया रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जो दिखाता है कि कैसे बीटा टेस्टर्स स्टेटस अपडेट में शेयर की गई फोटो और वीडियो के लिए बैकड्रॉप ग्रेडिएंट फ़िल्टर बना सकता है। इसका यूज तब किया जाएगा जब सेलेक्ट की गई फोटो या वीडियो पूरी स्क्रीन पर फिट नहीं होंगे, जिससे यूजर्स इसे फुल स्क्रीन में बेहतर ढंग से शेयर कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम पर पहले से ये फीचर
इतना ही नहीं ये फीचर आपको Instagram की याद दिलाएगा, आप इसमें कलर को भी सेलेक्ट करके अपनी तस्वीरें या वीडियो फुल स्क्रीन में शेयर कर सकेंगे जिससे आपकी स्टोरी में डेड स्पेस नहीं जाएगा। इंस्टाग्राम पर तो ये फीचर काफी पहले से मौजूद है।