टीम इंडिया की क्या होगी रणनीति, IND Vs AFG रोहित और विराट करेंगे ओपनिंग
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 11 जनवरी से खेलने वाली है। टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद भारतीय टी 20 टीम में लौटे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को चुना गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी होने के साथ ही चर्चा शुरु हो गई है कि क्या ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग करेंगे ?
बता दें कि टी 20 विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह टी 20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है।भारतीय टीम में रोहित शर्मा सबसे बड़े ओपनर हैं ।इसके अलावा टीम इंडिया में फिलहाल यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग का विकल्प देते हैं। वहीं विराट कोहली भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं।इसके अलावा विराट के आंकड़े इस चीज का सबूत देते हैं।
विराट कोहली ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में एक मात्र शतक भी बतौर ओपनर ही बनाया है। उनका इस स्थान पर औसत और स्ट्राइक रेट शानदार रहा है। बता दें कि वनडे के तहत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देखा गया है।
इसके अलावा जब आखिरी बार रोहित शर्मा ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था तो उनके साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। उस टीम में विराट नंबर 3 पर खेलते थे और सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर आते थे। अफगानिस्तान टी 20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव चोट के चलते बाहर हैं। ऐसे में टीम इंडिया को नई रणनीति अपनाते हुए प्रयोग करने का अच्छा मौका है।