व्यापार जगत

आज कैसा रहेगा सोने का दाम, जानें आपके शहर का गोल्ड रेट अपडेट

चाहे बाजार में उछाल आए या गिरावट सोना हमेशा से निवेशकों के लिए पहली पसंद बना रहता है। 15 मई यानी आज सोने का क्या रेट चल रहा है, इसके बारे में जानते हैं। गुरूवार के दिन 24 कैरेट गोल्ड शुरूआती कारोबार में 96,050 प्रति 10 ग्राम की दर से ट्रेड कर रहा था। हालांकि गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, सिल्वर की कीमतें आज 97,800 रुपये हो गई है। साथ ही 22 कैरेट गोल्ड 88,040 रुपये के भाव से बिक रहा है और 24 कैरेट गोल्ड का रेट मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 96,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

जानें क्या है आपके शहर में सोने का दाम

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 96,200 रुपये चल रही है। इसके साथ ही मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू के बराबर ही 88,040 रुपये है। वही देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड 88,190 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। अगर सिल्वर की बात की जाए तो कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में चांदी 97,800 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है। साथ ही चेन्नई में गोल्ड 1,08,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है।

ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल

अमेरिका और चीन के बीच में हुई ट्रेड डील के बाद भी सोने की कीमतों में उछाल देखन के लिए मिल रहा है। जहां एक तरफ स्पॉट गोल्ड 0.2 प्रतिशत उछलकर 3,181.20 डॉलर प्रति औंस पर हो गया है। जबकि यूएस गोल्ड 0.1 प्रतिशत नीचे गिरकर 3,185.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। साथ ही स्पॉट सिल्वर 0.2 प्रतिशत नीचे गिरकर 32.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है, तो वहीं प्लेटिनम गोल्ड 0.8 प्रतिशत चढ़कर 984.05 डॉलर प्रति औंस हो गया है। पैलेडियम गोल्ड की बात की जाए तो ये 0.3 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 953.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

गोल्ड इंवेस्टमेंट की बात की जाए तो इसे निवेश का सबसे सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि महंगाई चाहे जितनी बढ़ जाए, गोल्ड हमेशा बेहतर रिटर्न देता है। साथ ही शादी-विवाह से लेकर कई मौकों पर भारत में गोल्ड की डिमांड काफ बढ़ जाती है। साथ ही गोल्ड को परिवार की संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button