व्यापार जगत

आज क्या है सोने का दाम, जानें आपके शहर में कितना है गोल्ड रेट

चीन और अमेरिका के बीच चलने वाले ट्रेड स्ट्रेस के कम होने के कारण अब इंवेस्टर्स सोने को सबसे सुरक्षित इंवेस्टमेंट के तौर पर देख रहे हैं। जिसके कारण लगातार गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट दिखायी दी है। इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स गोल्ड 3,216.3 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि स्पॉट गोल्ड सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ
3,213.88 डॉलर प्रति औंस के दाम पर ट्रेड कर रहा है।

आपके शहर में क्या हैं गोल्ड रेट

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 95,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 87,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 95,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 87,200 रुपये के अनुसार बिक रहा है।

कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 95,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 87,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर चेन्नई की बात की जाए तो 24 कैरेट गोल्ड 95,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है जबकि 22 कैरेट गोल्ड 87,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर कारोबार कर रहा है।

सिल्वर रेट

अगर सिल्वर रेट की बात की जाए, तो देश की राजधानी दिल्ली में चांदी 97,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। जबकि मुंबई में गोल्ड का रेट 97,900 रुपये प्रति किलो है। साथ ही कोलकाता में सिल्वर 97 हजार रुपये किलो के हिसाब से बिक रही है, जबकि चेन्नई में चांदी का दाम 1,08,000 रुपये प्रति किलो है।

दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड जून 5 कॉन्ट्रेक्ट शुरूआती कारोबार में 310 रुपये गिरकर 92,859 पर ओपन हुआ है, जबकि 1 दिन पहले ये 93,169 पर बंद हुआ था। इसी तरह सिल्वर फ्यूचर्स में भी शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट देखने के लिए मिली है। एमसीएक्स पर ये 164 रुपये नीचे गिरकर 95,751 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है, जो पिछले सेशन के दौरान 95,915 पर क्लोज हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button