सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे के क्या हैं मायने?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों वोटिंग खत्म होने के बाद अब मतगणना की तैयारी चल रही है. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होने वाली है, जिसके बाद फैसला होगा कि भूपेश बघेल सत्ता बचाने में कामयाब होते हैं या बीजेपी एक बार फिर वापसी करती है. मतगणना से पहले कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. यह प्रशिक्षण 30 नवंबर तक सभी जिला मुख्यालय संगठन में विधानसभावार चलेगा. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाने वाले हैं. इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज (28 नवंबर) दिल्ली दौरे पर जाएंगे. सीएम बघेल दोपहर 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना और 1.45 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वो रात को दिल्ली में ही रुकेंगे और इस दौरान वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. मतगणना से पहले भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.

कांग्रेस ने विधानसभावार काउंटिंग एजेंट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कार्यक्रम के पहले दिन कोंडागांव, जगदलपुर, बेमेतरा, दुर्ग शहर, सारंगढ़, रायगढ़ और मनेंद्रगढ़ के जिला मुख्यालयों में मतगणना एजेंट्स को ट्रेनिंग दी गई. काउंटिंग एजेंट मतगणना के समय किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत करेंगे. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक, प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों को दिशानिर्देश दिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी प्रत्येक विधानसभा में दो एआरओ समेत 16 काउंटिंग एजेंट तैनात करेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button