ठग सुकेश ने बर्थडे पर जैकलीन को क्या दिया
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ने रविवार को 39वां जन्मदिन मनाया। इसी बीच खबरें हैं कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फर्नांडिज को करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए हैं। इनमें 100 Iphone 15 Pro, याच, करोड़ों रुपये का दान समेत कई चीजें शामिल हैं। सुकेश को 29 मई 2015 में धोखाधड़ी समेत कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फर्नांडिज को ‘लेडी जैकलीन’ नाम का जहाज गिफ्ट किया है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने साल 2021 में चुना था। खबर है कि सुकेश ने एक्ट्रेस के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें जन्मदिन की शुभकामनाओं समेत कई बातें शामिल हैं। ठग ने फर्नांडिज को ‘माय बेबी गर्ल, माय बोम्मा’ कहा है। साथ ही कहा है कि अलग रहने के बावजूद दोनों के विचार और आत्माएं जुड़ी हुईं हैं।
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने फर्नांडिज के लोगों की मदद करने की इच्छा का जिक्र किया और इसके चलते वायनाड के पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया। साथ ही पीड़ितों को 300 घर देने का भी वादा किया है। इतना ही नहीं ठग ने इन वादों को पूरा करने के लिए एक टीम भी तैनात करने की बात कही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने 11 अगस्त 2025 में साथ जन्मदिन मनाने की भी बात कही है। उसने एक्ट्रेस के प्रशंसकों के बीच 100 Iphone 15 प्रो बांटने की भी घोषणा की है। खास बात है कि मोबाइल फोन के विजेता YouTube के जरिए उसकी टीम चुनेगी।