खेल जगत

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले क्या बोले सौरव गांगुली

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को एक अहम सलाह मिली है। हालांकि यह सलाह टी-20 वर्ल्डकप से जुड़ी और सलाह देने वाले हैं सौरव गांगुली। बता दें कि आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला है। इसमें केएल राहुल की निगाहें दोहरे निशाने पर रहेंगी। पहले तो वो यहां जीत दर्ज कर आईपीएल में आगे अपनी टीम के सफर को आसान बनाना चाहेंगे। इसके अलावा अच्छे प्रदर्शन के साथ वह आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करेंगे। टी-20 वर्ल्डकप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए जबर्दस्त कॉम्पटीशन चल रहा है। केएल राहुल भी इसमें अहम दावेदार हैं। गौरतलब है कि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी।

फियरलेस अप्रोच जरूरी
सौरव गांगुली सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरी दुनिया में आईपीएल में चल रही भारत की फियरलेस बैटिंग अप्रोच को बढ़ावा मिले। इस दौरान उन्होंने 2022 विश्व कप से पहले केएल राहुल के साथ हुई बातचीत को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए टी-20 क्रिकेट बेहद अहम है। यह बात मैंने राहुल से ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी कही थी। गांगुली ने कहा कि मैंने उससे कहा था कि बिना डरे हुए खेलो। जाओ और हिट करो। बैटिंग ऑर्डर काफी लंबा है। अगर विकेट गिरता है तो आप बड़े आराम से चीजों को कंट्रोल कर सकते हो।

क्या बदलना चाहिए बैटिंग ऑर्डर?
इस दौरान सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या राहुल को अपने बैटिंग ऑर्डर में परिवर्तन करना चाहिए? इसके जवाब में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि कप्तान और कोच उनसे क्या कराना चाहते हैं। इस दौरान गांगुली ने राहुल की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मैंने चेन्नई के खिलाफ उनकी पारी देखी थी। इस दौरान उन्होंने बेहद जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। सौरव गांगुली ने कहा कि उसने टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ठीक वैसा ही कर रहा है, जैसा उस वक्त करना चाहिए। 

Show More

Related Articles

Back to top button