जोफ्रा आर्चर पर क्या बोल गए हरभजन, क्यों लग रहे आरोप; जानिए

नई दिल्ली.

IPL 2025: पूर्व दिग्गज स्पिनर और अब कमेंटेटर हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप के मुताबिक हरभजन ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच में जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी की। इस मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंदों की खूब पिटाई हुई थी। अपने चार ओवरों में आर्चर ने 76 रन लुटा डाले और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। फिलहाल हरभजन सिंह की कमेंट्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया है। इसको लेकर फैन्स काफी गुस्से में हैं और तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। बता दें कि इस मैच में सनराइजर्स ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की और 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पारी के 18वें ओवर का मामला
हरभजन की टिप्पणी की मामला हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर का है। उस वक्त जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजी कर रहे थे ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन। क्लासेन ने 18वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार बाउंड्रीज लगाईं। इसी दौरान हरभजन ने विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।’ इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स काफी ज्यादा गुस्सा हैं।
आर्चर ने बनाया शर्मनाक रिकॉ्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को खेले गए डबल हेडर मैच के पहले मुकाबले में आमने-सामने थीं। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कत्लेआम मचा दिया। उन्होंने हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। राजस्थान के खेमे के सबसे प्रतिष्ठित गेंदबाज जोफ्रा आर्चर खासतौर पर हैदराबाद के बल्लेबाजों के निशाने पर रहे। आर्चर आईपीएल के इतिहास में सबसे खर्चीले गेंदबाज साबित हुए। इससे पहले मोहित शर्मा ने पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना कोई विकेट खोए 73 रन खर्च कर डाले थे।