क्या हैं ये Marriage Loan, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी

आज के मॉर्डन जमाने में शादी सिर्फ एक गठबंधन ना रहकर एक ग्रैंड इवेंट बन चुका है। पूरी दुनिया इसे शो ऑफ का एक जरिया भी मानती है, जिसके कारण शादियों का खर्च काफी हद तक बढ़ गया है। ऐसे में शादी में शौक पूरे करने के लिए पैसों की कमी पड़ सकती है।
शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक अपने कस्टमर्स को मैरिज लोन भी पेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये मैरिज लोन होता क्या है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है?
मैरिज लोन को वेडिंग लोन भी कहा जाता है। ये एक टाइप का पर्सनल लोन होता है, जिसे उन लोगों की मदद के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ सकती है। मैरिज लोन डेकोरेशन, ज्वेलरी, वैन्यू बुकिंग, खाने पीने, दुल्हन के कपड़ो और अन्य खर्चों को भी कवर करता है। आईसीआईसीआई बैंक इस लोन के लिए योग्य उम्मीदवार को 50 लाख तक का कोलेटरल फ्री मैरिज लोन दे रहा है।
मैरिज लोन पर इंटरेस्ट रेट 10.85 प्रतिशत हर साल से शुरू होती है। मैरिज लोन का टेन्योर 12 महीने से 72 महीने तक का हो सकता है। इस लोन के लिए एप्लीकेंट्स की ऐज लिमिट 21 साल से 58 साल तक के बीच में होना जरूरी है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर भी सही है, तो आपको इस लोन पर अच्छा इंटरेस्ट रेट भी मिल सकता है। रेगुलर इनकम वाले सैलरीड और स्लेफ एम्पॉल्यड वाले लोगों को ये लोन आसानी से मिल सकता है।
उम्र, मासिक आय, रीपेमेंट कैपेसिटी, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और दूसरी कई बातों के आधार पर आपको ये लोन मिल सकता है। मैरिज लोन लेने के लिए आपकी योग्यता इन फेक्टर्स पर तय होती है। इसके लिए आप आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन पेज पर विजिट करें।
अगर आप इस लोन को लेने के लिए योग्य हैं, तो फिर ईएमआई कैलक्यूलेट करें। इसके लिए आप ईएमआई कैलक्यूलेटर का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको ये जानकारी हासिल हो जाएगी कि पूरी अवधि के दौरान आपको कितना ब्याज देना पड़ सकता है।