पश्चिम रेलवे चलाएगी कुछ और त्योहार विशेष ट्रेनें, करीब 60000 यात्रियों को लाभ मिलेगा
अहमदाबाद | पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, सूरत-सूबेदारगंज, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उधना-पटना के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेमशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ 3720 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जिससे विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 60000 यात्रियों को लाभ मिलेगा। इन फेस्टिवल स्पे़शल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
- ट्रेन संख्याे 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल [08 फेरे]
ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 11.00 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 08 नवंबर, 2023 से 29 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या् 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 17.30 बजे काठगोदाम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 09 नवंबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुआ और हलद्वानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे।
- ट्रेन संख्या् 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [06 फेरे]
ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 21.50 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थारन करेगी और मंगलवार को 08.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्याु 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 23.20 बजे जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 नवंबर 2023 से 28 नवंबर 2023 तक चलेगी| यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।
- ट्रेन संख्याय 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल (साप्ताहिक) [08 फेरे]
ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 नवंबर, 2023 से 24 नवंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्यास 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 19.25 बजे सूबेदारगंज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 नवंबर, 2023 से 25 नवंबर, 2023 तक चलेगी|यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।
- ट्रेन संख्या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे]
ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 10.00 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर 2023 से 28 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्याी 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 13.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023 तक चलेगी| यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाडी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे।
- ट्रेन संख्याट 09045/09046 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [08 फेरे]
ट्रेन संख्या 09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.05 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 नवंबर 2023 से 24 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्याि 09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक चलेगी| यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या, 09523 की बुकिंग 28 अक्टूऔबर, 2023 से तथा ट्रेन संख्या 09075, 09097, 09117 एवं 09045 की बुकिंग 29 अक्टूबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेयशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।