हमर छत्तीसगढ़
बिगड़ेगा रायपुर का मौसम, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में बारिश की चेतावनी
राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के मौसम पर सोमवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने कई स्थानों पर अंधड़, तो हीं बारिश की चेतावनी दी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक – दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 50 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है। प्रदेश में 26 फरवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि तथा अधिकतम तापमान में गिरावट के संकेत हैं। एक दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ अंधड़, वज्रपात तथा ओलावृष्टि की संभावना है।