हमर छत्तीसगढ़
तुझे जीतने तो नहीं देंगे हम…भाजपा का पोस्टर वार
रायपुर। चुनाव के रण में सब जायज है,आरोप-प्रत्यारोप से लेकर कोई ऐसा अवसर नहीं चूकना जिससे सामने वाली पार्टी या प्रत्याशी पर कटाक्ष होता हो। भाजपा का ताजा पोस्टर वार चर्चा में है जिसमें कांग्रेस के तीन दावेदार रहे प्रमोद दुबे,एजाज ढेबर व कन्हैया अग्रवाल को चित्रित किया गया है जिसमें वे रस्सी का फंदा वर्तमान प्रत्याशी आकाश शर्मा के गले से लेकर फैर तक फांस रखे हैं और कह रहे हैं तुझे जीतने तो नहीं देंगे हम। जबकि आकाश वोट दोगे क्या? की तख्ती लेकर आगे बढ़ रहे हैं. चटकारे तो खूब लग रहे हैं। अब इंतजार है कांग्रेस के पोस्टर का वे क्या जवाब पेश करते हैं।