Washington Sundar ने 49 रन की खेली पारी, गुजरात की जीत के बाद सुंदर पिचाई के ट्वीट का जवाब

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपने शुरूआती 2 विकेट मात्र 16 रनों पर गंवा दिए थे, तब वॉशिंगटन सुंदर ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 90 रनों की साझेदारी की थी और गुजरात की जीत सुनिश्चित की थी. सुंदर अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए, वह 49 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए. जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक पेज से गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के उस ट्वीट का जवाब दिया. जो उन्होंने इसी सीजन हुए जीटी के पहले मैच के बाद किया था. साईं सुदर्शन 5 और जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जिसके बाद गुजरात टाइटंस पर दबाव आ गया था. लेकिन सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को गिल के साथ मिलकर संभाला. सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जड़े. सुंदर पिचाई ने किया था ट्वीटरविवार को वॉशिंगटन सुंदर IPL 2025 में अपना पहला मैच खेल रहे थे. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए टीम के पहले मैच में सुंदर नहीं खेले थे. जिसको लेकर एक यूजर ने पोस्ट किया था और लिखा था कि, “वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों में कैसे शामिल हो जाते हैं, जबकि 10 टीमों के होते हुए भी उन्हें किसी भी IPL एकादश में जगह नहीं मिलती, यह एक रहस्य है.” इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुंदर पिचाई ने लिखा था कि, “मैं भी यही सोच रहा था.” आपको बता दें कि 2017 से IPL खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर सिर्फ 2 ही सीजन में 10 से अधिक मैच खेल पाए हैं. सुंदर पिचाई के ट्वीट का जवाब देते हुए गुजरात टाइटंस ने लिखा, “सुंदर आए और सुंदर जीते.”गुजरात टाइटंस ने सीजन का पहला मैच पंजाब किंग्स के हाथों अपने होम ग्राउंड (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) पर हारा था, इसके बाद शुभमन गिल एंड टीम ने शानदार वापसी की है. लगातार 3 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है.वॉशिंगटन सुंदर रिकॉर्डऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने IPL में 61 मैच खेले हैं. उन्होंने सिर्फ 2017 (11 मैच) और 2020 (15 मैच) में 10 से अधिक मैच खेले थे, पिछले सीजन उन्होंने 2 ही मैच खेले थे. सुंदर ने IPL में 427 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं.