Paytm में काम करने वालों को बड़ा झटका, न्यू ईयर से पहले गई 1 हजार लोगों की जॉब

साल 2023 बड़ी टेक और फिनटेक कंपनियों के लिए चुनौतियों से भरा नजर आ रहा है। खासकर कर्मचारियों की छंटनी के मामले में दिग्गजों ने सख्त कदम उठाए. इसी कड़ी में नया नाम Paytm जुड़ गया है. नए साल की शुरुआत से पहले कंपनी ने 1000 से ज्यादा नौकरियों पर ‘तलवार’ चलाकर अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली कंपनी पेटीएम ने 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम अपने सभी व्यवसायों को पुनर्गठित कर रहा है। उन्होंने लागत कम करने के लिए छंटनी की है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में पेटीएम से कई और लोगों की नौकरी जा सकती है। नवीनतम छँटनी कुछ महीनों के दौरान पेटीएम की विभिन्न इकाइयों से लोगों को निकाले जाने का परिणाम है।
यह कंपनी की कुल वर्कफोर्स का 10 फीसदी बताया जा रहा है. इस छंटनी को साल 2023 की सबसे बड़ी छंटनी में से एक माना जा रहा है, जो किसी फिनटेक कंपनी में देखी गई है. कंपनी की ओर से अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा छंटनी लोन बिजनेस यूनिट से होगी.
पेटीएम से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी ने बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) सेवा के तहत पर्सनल लोन देने के नियमों में बदलाव किया है। कंपनी इस सुविधा के तहत पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन मुहैया कराती है, लेकिन अब पेटीएम छोटी रकम का लोन नहीं देगी। बीटी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी सर्विस को बड़े लोन पर फोकस करने जा रही है. इसमें बड़ी मात्रा में व्यक्तिगत और व्यापारिक ऋण शामिल होंगे। कंपनी के इस फैसले से लाखों लोग प्रभावित होंगे.