जगदलपुर के 9 केंद्रों में व्यापमं की प्रयोगशाला सहायक-तकनीशियन भर्ती परीक्षा 25 को
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक प्रथम पाली में प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक द्वितीय पाली में प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा जगदलपुर शहर के 09 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
इसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-01 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय बहुउद्शीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1705 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1706 शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर में दोनों पाली में भर्ती परीक्षा होगी। वहीं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1707 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्टस काम्पलेक्स केम्पस धरमपुरा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1708 स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चैक संजय मार्केट रोड तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1709 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेलवे काॅलोनी जगदलपुर में केवल द्वितीय पाली में प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा होगी।
भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर मायानंद चन्द्रा मोबाइल नंबर 99267-59295 को नोडल अधिकारी तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ब्रजभूषण देवांगन मोबाइल नम्बर 98935-29655 को सहायक नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा डाॅ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 98274-91253 को समन्वयक नियुक्त द्वारा किया गया है। उक्त परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है।