राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान कल, 52 लाख से
रायपुर. राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में 26 अप्रैल को मतदान होना है. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. राजनांदगांव लोकसभा में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 222 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं.
प्रेस कांफ्रेस में मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने बताया, द्वितीय चरण के लिए 26268 मतदान कर्मियाें की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं 6639 मतदान कर्मी रिजर्व रखे गए हैं. प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत को जानकारी दी जाएगी. कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बाकी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.
रीना कंगाले ने बताया, राजनांदगांव में कुल 2330 मतदान केंद्र, महासमुंद में 2147 और कांकेर लोकसभा में 2090 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीन लोकसभा क्षेत्र में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26, 05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624
प्रेस कांफ्रेस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया, दूसरे चरण में टोटल 6567 मतदान केंद्र हैं. 330 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 117 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होगा. 130 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सात प्रतिशत मतदाता की वृद्धि हुई है.