हमर छत्तीसगढ़

सेमरी में मनाया गया मतदान पर्व

उमरिया । जिले भर के सभी 585 मतदान केंद्रों में 14 अप्रैल को मतदान पर्व मनाकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ, रैली, रंगोली, दीप दान, युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द कुमार जैन ने मानपुर नगर परिषद के सेमरी वार्ड में भाग लिया।

इसी जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों तथा सेक्टर तथा राजस्व अधिकारियों की मतदान पर्व का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द कुमार जैन ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार तथा कर्त्तव्य है। हमें संविधान से प्राप्त सबसे महत्वपूर्ण अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। आपका एक मत देश का भविष्य तय करता है। हमारे संविधान में हर मतदाता का समान महत्व है।

हर मतदाता को निर्भय होकर मतदान करता है। जिला प्रशासन इसके लिए सजग है, जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भय रहित मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई है, सभी मतदाता लोक सभा निर्वाचन 2024 में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान में मतदान करने मतदान केंद्र में अवश्य जायें,। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, सीएमओ भूपेंद्र सिंह, पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, पत्रकार, महिला पुरुष मतदाता, मीडिया के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा मतदाता एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button