सियासी गलियारा

केजरीवाल के इस्तीफे पर ‘वोटिंग’ का आगाज

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यदि कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर जेल से सरकार चलानी चाहिए? आम आदमी पार्टी (आप) शुक्रवार से दिल्ली में इस पर रायशुमारी का आगाज करने जा रही है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कार्यकर्ता सम्मेलन में इसका ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह इस्तीफे को जूते की नोक पर रखते हैं, लेकिन फैसला दिल्ली की जनता से पूछने के बाद लिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने रायशुमारी के लिए इस बार कोई फोन नंबर या ईमेल आईडी जारी नहीं की है, बल्कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजने का फैसला किया है। डो-टू-डोर कैंपेन के अलावा नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। पार्टी के एक नेता ने बताया कि कार्यकर्ता दिल्लीवासियों के घर या मोहल्ले में नुक्कड़ सभा के जरिए उनसे संपर्क करेंगे। उन्हें एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछते हुए दो विकल्प दिए जाएंगे। फॉर्म भरकर कार्यकर्ताओं को वापस करना है। पूरी दिल्ली से फॉर्म को एकत्रित करने के बाद देखा जाएगा कि जनता की राय क्या है और इसके मुताबिक फैसला किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button