पंजाब में पांच नगर निगमों, 44 नगर समितियों तथा नगर पंचायतों के लिए मतदान शुरू
चंडीगड़ . पंजाब में पांच नगर निगमों अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, पटियाला और 44 नगर समितियों तथा नगर पंचायतों के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इसके अलावा विभिन्न नगर पालिकाओं और निगमों के वार्डों के उप चुनाव के लिए भी मतदान जारी है। मतदान शाम चार बजे संपन्न होगा और आज ही मतदान केंद्र पर मतगणना की जाएगी।
राज्य में कुल 37,32,636 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 19,55,888 पुरुष, 17,76,544 महिलाएं और 204 अन्य शामिल हैं। निकाय चुनाव के लिए राज्य मे कुल 1609 मतदान स्थल हैं, जिनमें 3809 मतदान बूथ शामिल हैं। इनमें से 344 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराई गई है और इन क्षेत्रों को मोबाइल गश्त के माध्यम से भी कवर किया जाएगा। आवश्यक संख्या में रिजर्व प्लाटून तैनात की गई है। जिलों में पुलिस विभाग के कुल 21,500 जवान और होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।
जालंधर ज़िले में जालंधर नगर निगम, नगर परिषदों और नगर पंचायतों की मतदान के लिये कुल 729 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें नगर निगम जालंधर के 85 वार्डों के लिये 677 मतदान केंद्र के अलावा नगर परिषद भोगपुर, नगर परिषद गोराया और नगर परिषद फिल्लौर के एक वार्ड के लिए कुल 27 और नगर पंचायत बिलगा, नगर पंचायत शाहकोट और नगर पंचायत मेहतपुर के एक वार्ड के लिये कुल 25 मतदान केंद्र शामिल हैं। नगर पंचायत बिलगा के दो वार्डों (वार्ड न.1 और 3) में पहले ही सर्वसहमति हो चुकी है। जालंधर जिले में 354159 पुरुष, 329188 महिला और 20 दूसरे सहित जालंधर शहर में कुल 683367 वोटर हैं, जबकि नगर परिषद भोगपुर, गोराया और फिल्लौर के लिये 24504 और नगर पंचायत बिलगा, शाहकोट और मेहतपुर के लिये 21787 अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। पूरे चुनाव स्टाफ को आज़ाद, निष्पक्ष और निर्विघ्न ढंग के साथ पूरा करवाने के लिये 2916 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये, जिनमें से 2708 कर्मचारी नगर निगम जालंधर और 208 कर्मचारी नगर परिषद भोगपुर, गोराया, फिल्लौर एंव नगर पंचायत बिलगा, शाहकोट और मेहतपुर के मतदान दौरान ड्यूटी निभायेंगे।
ज़िला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र ज़िला पुलिस द्वारा 3404 कर्मचारी तैनात किये जायेंगे, जिनमें नगर निगम मतदान के लिये 2469 और नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के लिये 935 कर्मचारी शामिल हैं।
नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव के लिये अमृतसर जिले में 841 बूथ बनाये गये हैं।अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर उपायुक्त ग्रामीण विकास सुश्री परमजीत कौर ने बताया कि अमृतसर नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कुल 811 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील हैं। उन्होने बताया कि इसी तरह बाबा बकाला साहिब में 13 वार्डों में 13 बूथों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनमें पांच बूथ संवेदनशील, राया और मजीठा में 1-1 बूथ संवेदनशील हैं और 13 बूथों पर ही मतदान होना है।
राजासांसी में 13 वार्ड और अजनाला में दो वार्ड में चुनाव कराया जाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार जिले में 115 वार्डों में चुनाव होना है जहां 289 सामान्य बूथ, 307 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील बूथ घोषित किये गये हैं।