मतदाता जागरूकता कार रैली 21 को, प्रथम पुरस्कार 21
हजार
रायपुर। जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 21 अप्रैल को कार रैली का आयोजन किया गया है। उपरोक्त रैली रायपुर शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड से साइंस कॉलेज तक रखा गया है।
ग़ौरतलब है कि कार रैली 21 अप्रैल को शाम 4 बजे रखा गया है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आकर्षण पुरस्कार निर्धारित किया गया है। इसके लिये प्रतिभागियों को अपने कार में आकर्षण साज सज्जा करना होगा मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन एवं संदेश चस्पा करने होंगे। पुरस्कार में क्रमश: प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 51,00 रुपये रखा गया है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के तहत दस लोगो को 21,00 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लकी ड्राइवर, लकी गाड़ी, लकी गाड़ी नंबर को भी पुरस्कृत किया जायेगा। अगर आप हैं जागरूक और चाहते हैं औरों को जागरूक करना, तो देर न करें कार रैली में भाग लेने के लिए दिये गये क्यू आर कोड को स्कैन कीजिए और अपना पंजीयन सुनिश्चित कीजिए।