जल्द पेश होगी वोक्सवैगन की ये इलेक्ट्रिक कार Volkswagen ID.3 GTX,सिंगल चार्ज में देगी 600 km तक की रेंज, जाने…
वोक्सवैगन ने अपना नया मॉडल ID.3 GTX रिवील कर दिया है. ये कार दो अलग-अलग आउटपुट रेंज के साथ मार्केट में आई है. वोक्सवैगन की ये काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर मानी जा रही है. इस कार के अभी भारत में लॉन्च होने की उम्मीद कम है. वहीं कंपनी ID.4 को आने वाले समय में इंडियन मार्केट में ला सकती है.
वोक्सवैगन ID.3 GTX की खासियत
वोक्सवैगन ID.3 GTX में 79kWh का बैटरी पैक मिलता है. ये गाड़ी 5.6 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर 545Nm का टॉर्क भी आउटपुट में देगी. एक बार की चार्जिंग में ये गाड़ी 600 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है. वहीं इस कार को 26 मिनट में 10 से 80 फीसदी की बैटरी तक पहुंचाया जा सकता है. वोक्सवैगन के इस मॉडल में 79kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे 175kW के DC क्विक चार्जिंग स्टेशन से चार्ज किया जा सकता है.
वोक्सवैगन कार का डिजाइन
वोक्सवैगन का ये मॉडल अपने एक्सटीरियर डिजाइन की मदद से मार्केट में मौजूद बाकी मॉडलों से अलग है. इस गाड़ी के फ्रंट बंपर में डायमंड स्टाइल में ब्लैक एयर इंटेक लगाया गया है. वोक्सवैगन के इस मॉडल में दोनों तरफ डे-टाइम रनिंग लाइट्स भी लगाई गई हैं. साथ ही इसमें दो LED ट्रायंगल्स भी जोड़े गए हैं.
वोक्सवैगन ID.3 GTX में में 20-इंच के अलॉय व्हील्स भी लगे हैं. वहीं GTX स्टाइल की मैचिंग इसके पहियों पर भी दिखाई गई है. इसके पहियों में अंदर की तरफ ब्लैक पेंट किया गया है. वहीं बाहरी सतह पर डायमंड कट लगाए गए हैं. इस गाड़ी का इंटीरियर डिजाइन भी काफी शानदार है. वोक्सवैगन के मॉडल में प्रीमियम स्पोर्ट सीट दी गई हैं. इसकी सीट पर लाल रंग से डेकोरेटिव सिलाई भी की गई है.
वोक्सवैगन ID.7GTX Tourer भी हुई रिवील
वोक्सवैगन ने ID.3 GTX के साथ में ID.7GTX Tourer को भी रिवील किया. दोनों ही मॉडल शानदार डिजाइन के साथ में दमदार रेंज भी देते हैं.