टेक्नोलॉजी

Vivo X Fold 3 इस फीचर में iPhone 15 Pro Max, Galaxy S24 Ultra से भी होगा आगे! 26 मार्च को है लॉन्च

Vivo अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में लेटेस्ट एडिशन Vivo X Fold 3 के रूप में करने जा रही है। कंपनी 26 मार्च को यह फोन रिलीज करेगी। फोन की बड़ी खास बात यह बताई जा रही है कि यह फोन iPhone 15 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra से भी हल्का होगा। अगर ऐसा होता है तो कंपनी बड़ा बदलाव स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आ रही है। 

बहुत से यूजर्स के लिए फोन का वजन एक अहम बिंदु होता है। क्योंकि अधिकतर देखने में आता है कि हम फोन को एक हाथ से ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में एक फोल्डेबल फोन का एपल और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन से हल्का होना एक बड़ी बात कही जा सकती है। Vivo X Fold 3 का लॉन्च 26 मार्च के लिए निर्धारित है जिसमें अब तीन दिन से भी कम समय रह गया है। Ice Universe के माध्यम से लॉन्च से पहले फोन के वजन को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। 

यह iPhone 15 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra से भी हल्का बताया गया है। इसके अलावा Vivo X Fold 3 Pro फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट भी संभावित है। मोटाई की बात करें तो फोल्ड करने पर यह 11.2mm होगा, जबकि अनफोल्ड स्थिति में 5.2mm मोटा होगा। इसका वजन महज 236 ग्राम बताया गया है। Vivo X Fold 3 इससे भी कम, केवल 216 ग्राम वजन का बताया गया है। 

फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में यह सबसे हल्के डिवाइस के तौर पर लॉन्च होने वाला है। iPhone 15 Pro Max का वजन 221 ग्राम है। जबकि सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra का वजन 232 ग्राम है। Vivo X Fold 3 में Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिल सकता है। इसकी मोटाई केवल 4.65mm होगी जो कि अनफोल्डेड स्थिति में होगी। इसका मतलब यह है कि एक्स फोल्ड 3 फोन Vivo X5 Max से भी पतला होगा जो कि 5.1mm मोटाई में आता है। फोल्डेड स्थिति में फोन 10.2mm मोटा हो जाता है।

इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि X Fold 3 Pro में प्राइमरी कैमरा के तौर पर f/1.68 अपर्चर वाला OV50H ओमनीविजन 50MP कैमरा होगा। इसके साथ OV64B 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा जो 3x ऑप्टिकल जूम, 70 मिमी फोकल लेंथ और टेलीफोटो मैक्रो शॉट्स का सपोर्ट करेगा। X Fold 3 Pro बेहतर फोटोग्राफी के लिए Vivo V3 आईएसपी से लैस है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में आ सकता है। 

Show More

Related Articles

Back to top button