ऑक्सफ़ोर्ड डॉयगोनेस्टीक रायपुर द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर आशा देवी रेख चंद लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण
ऑक्सफोर्ड डायगोनेस्टीक रायपुर द्वारा रविवार 21 जुलाई को विशाल स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विषेशज्ञ चिकित्सको द्वारा दिया गया इस अवसर पर श्री मनोज कुमार साहा आशा देवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती सुनीता बोथरा समाज सेवी श्री सुदीप जैन पीयूष जैन ए एस जी नेत्र कित्सालय से श्री शुभम पटेल श्रीमती अंजली कु गायत्री श्री योगेंद्र सिंह एक पहल और संस्था से श्रीमती रोमा बाधवानी आदि विसेष रूप से उपस्थित थी संस्था की टीम ने पूरी कुशलता के साथ शिविर पंजीयन में अपना सहयोग दिया
आशा देवी रेखचन्द लुनिया की ट्रस्टी श्रीमती सुनीता बोथरा समाज सेवी श्री सुदीप जैन द्वारा आवश्कतानुसार जरूरदमन्दों को निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया. शिविर में निशुल्क रक्त जांच कोलेस्ट्रॉल सी बी सी की जांच की गयी.