अन्यखेल जगतदुनिया जहां

विराट का “विराट” शतक क्रिकेट वर्ल्ड में भारत की लगातार चौथी जीत….

अरशद खान

भारत : भारत ने वर्ल्ड कप में चौथी जीत दर्ज की पुणे के स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश की शुरुवात बहुत अच्छी रही। बांग्लादेश का पहला विकेट 14.4 ओवर में 93 रनों पर गिरा एक समय ऐसा लग रहा था की बांग्लादेश 300 रनों का आकड़ा पार करेगी। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने वापसी करी और बांग्लादेश को 256 रनों पर रोक दिया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए बांग्लादेश की तरफ से लिंटन दास ने बनाए उन्होंने 7 चौकों की मदद से 82 बोलों पर 66 रनो की शानदार पारी खेली वही तंजीद हसन ने भी 43 बोलों पर 51 रनो की पारी खेली उन्होंने 5 चौके वा 3 छक्के लगाए महमुदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रनो की पारी खेली

भारत की तरफ से बुमराह,सिराज वा जडेजा ने दो – दो विकेट अपने नाम किए

257 रनो का पीछा करने उतरी भारत की शुरुवात बहुत शानदार रही रोहित वा गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े भारत का पहला विकेट 88 रनो पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा रोहित अपने अर्धशतक से चूक गए वह 48 रनो के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गए उन्होंने 7 चौकों के साथ साथ 2 छक्के भी लगाए शुभमन गिल ने 2 छक्के वा 5 चौकों की मदद से 53 रनो की पारी खेली

विराट का “विराट” शतक

विराट कोहली ने विजय छक्के के साथ साथ मैच भी जिताया और अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 97 बोलों पर शानदार 103 रन बनाए विराट ने 4 छक्के वा 6 चौके लगाए

Show More

Related Articles

Back to top button