खेल जगत

Virat Kohli ने बाकी बचे तीन टेस्ट से अपना नाम लिया वापस

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने BCCI और वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति को सूचित किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शेष तीन टेस्ट से में भी नहीं खेल पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने शुक्रवार को बीसीसीआई को  इस बारे में बता दिया है. बता दें कि भारतीय चयनकर्ता जल्द ही बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान करने वाले हैं. कोहली ने इससे पहले शुरूआत के दो टेस्ट से खुद को अलग कर दिया था. अब उन्होंने बाकी बचे तीने टेस्ट से खुद को अलग कर लिया है. बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद रांची और धर्मशाला में दो और टेस्ट मैच खेले जाएंगे. 

कोहली के टेस्ट सीरीज ने खेलने की खबर ने फैन्स को निराश कर दिया है. बता दें कि विराट ने निजी कारणों के चलते टेस्ट सीरीज से खुद को अलग करने का फैसला किया है. वैसे, आखिरी किस वजह से कोहली टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है. कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने कोहली को लेकर अपडेट दिया था और कहा था कि कोहली और अनुष्का माता-पिता बनने वाले हैं. जिसके चलते ही विराट ने टेस्ट सीरीज न  खेलने का फैसला किया है. वहीं एबी ने अपनी इस बात के माफी भी मांगी और कहा कि जो बातें उन्होंने कही थी वो गलत  थी. मेरे से गलती हो गई थी. 

बता दें कि कोहली पहली बार अपने करियर में घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे. इससे पहलेर ऐसा मौका कोहली के करियर में कभी नहीं आया था. सीरीज की बात करें तो भारत को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से जीत मिली थी. वहीं, पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 

तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

Show More

Related Articles

Back to top button