चैंपियन बनने के बाद अनुष्का शर्मा पर विराट कोहली ने लुटाया बेशुमार प्यार
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ऐसे ही पावर कपल नहीं कहा जाता। दोनों हर पल एक-दूसरे का साथ देते भी नजर आते हैं। दोनों के मुश्किल दौर से लेकर अच्छे वक्त में ये एक-दसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की इस जोड़ी की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर इनकी चर्चाएं भी होती हैं। एक बार फिर दोनों सुर्खियों में हैं। विराट कोहली ने भारत की टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी-20 से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर में वो अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में जाम है और दोनों खुशी को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में विराट और अनुष्का दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अनुष्का के लिए विराट ने एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा है।
विराट ने अनुष्का के लिए क्या कुछ लिखा
विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए खास पोस्ट साझा किया। उन्होंने प्यारी सी तस्वीर के साथ ही एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा। अनुष्का की तारीफ में विराट कोहली कहते हैं, ‘मेरे प्यार, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता। तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़ा रखती हो और हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ बताती हो कि यह कैसा है। मैं तुम्हारा जितना आभारी हूं, उतना ही कम है। ये जीत उतनी ही तुम्हारी है जितनी मेरी है। तुम्हारा शुक्रिया और मैं तुम्हें तुम जैसी हो उसके लिए ही प्यार करता हूं।’