दूसरी बार पिता बने विराट कोहली

विराट कोहली और उनकी वाइफ पत्नी अनुष्का शर्मा को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है. उनकी पत्नी ने 15 फरवरी को पुत्र को जन्म दिया. कोहली और अनुष्का पहले से ही तीन साल की बेटी वामिका के माता-पिता हैं. कोहली ने इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में जानकारी दी,”अत्यधिक खुशी और प्यार के साथ हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने इस दुनिया में अपने बेटे और वामिका के छोटे भाई अकाय का स्वागत किया, अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत पलों में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें.”
विराट कोहली के इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेटर उन्हें बधाई देते हुए नजर आए. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी खास मैसेज लिखकर कोहली और अनुष्का को बधाई दी है. सचिन (Sachin Tendulkar reaction viral) ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, ” आपको परिवार में एक अनमोल सदस्य ‘अकाय’ के आगमन पर विराट औऱ अनुष्का को बधाई. जैसे उनका नाम खुशियों से भरा है, वैसे ही वह आपकी दुनिया को अंतहीन खुशी और हंसी से भर देगा. यहां उन रोमांचों और यादों के बारे में बताया गया है जिन्हें आप हमेशा संजोकर रखेंगे.. दुनिया में आपका स्वागत है, छोटे चैंप.” सचिन का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
सचिन के अलावा कई दिग्गजों ने पोस्ट शेयर कर कोहली और अनुष्का को बधाई दी है. आरसीबी की ओर से भी खास पोस्ट शेयर किया गया है.
बता दें कि कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. वहीं, कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने पहले ही घोषणा की थी कि कोहली पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण ही उन्होंने टेस्ट सीरीज न खेलने का फैसला किया था. हालांकि एबी ने फिर बाद में इस खबर को गलत भी बताया था.