हमर छत्तीसगढ़
ओपन मीटअप में जमकर थिरके क्रिएटर्स, ट्रेलर लॉन्च कल

बिलासपुर। श्री राम फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा शहर में ओपन मीटअप का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय इनफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आगामी फिल्म “गले लग जा मोर जान” के गानों पर क्रिएटर्स जमकर थिरके और फिल्म को प्रमोट किया। इस मीटअप का आयोजन आशु द्वारा किया गया था। गले लग जा मोर जान का ट्रेलर 12 फरवरी को लॉन्च होगा और इसके साथ छत्तीसगढ़ के कलाकारों का भी सम्मान इसी दिन बिलासपुर के ग्राम भकुर्रा नवापारा हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा।
इस खास मौके पर श्री राम फिल्म्स प्रोडक्शन की पूरी टीम मौजूद रही। फिल्म के निर्माता रामनाथ साहू ने क्रिएटर्स को संबोधित करते हुए कहा उनकी फिल्म 14 फरवरी से सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है जिसे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।