हमर छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा : केंद्रीय संयुक्त सचिव ने लिया शिविर का जायजा

रायपुर। रायपुर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बुधवार को ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धरसीवां जनपद अंतर्गत ग्राम परसतराई में विधायक अनुज शर्मा भी उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि वह अपनी योजनाओं की जानकारी लेकर संकल्प यात्रा में आए। शर्मा ने प्रत्येक हितग्राही वर्ग का कार्य समय पर नियम अनुसार करने और प्रधानमंत्री की जितनी भी योजनाएं हैं उनका हर वर्ग को लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाए। कार्यक्रम में शामिल होने विशेष रूप से आये भारत सरकार के संयुक्त सचिव, अमिताभ कुमार, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के साथ शिविर में उपस्थित हुए। कुमार ने शिविर में मौजूद भीड़ की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसी उत्साहित और अपने अधिकार एवं सरकारी योजनाओं को जानने की  इच्छुक भीड़ को देखकर यकीन होता है की भारत जल्द ही ’विकसित भारत’ बन जायेगा और प्रधानमंत्री का 2047 का विकसित भारत का सपना अवश्य पूरा होगा।
 
’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान ग्राम धरसीवां मे भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिताभ कुमार की उपस्थिति में कृषि ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से स्थानीय किसानों को आधुनिक और उन्नत तकनीक के साथ जोड़ने का संकेत दिया गया। डेमोन्स्ट्रेशन में गाँव के किसानों को यह बताया गया कि कृषि ड्रोन किस प्रकार से खेती के कई कार्यों में सहायक हो सकता है। इस दौरान ड्रोन द्वारा खेत में पेस्टिसाइड छिड़काव करने का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपने सवाल भी पूछे जिसपर ड्रोन ऑपरेटर रमन्ना ने बताया कि ड्रोन के उपयोग से न केवल काम की गति में तेजी आएगी वहीं किसानों का समय भी बचेगा।

जहां मानवीय तरीके से एक एकड़ में दवाई डालने में पूरा दिन लग जाता है वहीं ड्रोन की मदद यह कार्य मात्र 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इस डेमो के बाद गाँव के किसानों ने नए और विशेषज्ञता वाले तकनीकी साधनों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे वह अपने कृषि उत्पादन में वृद्वि करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीकृष्ण जोशी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button