खेल जगत

विदर्भ ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में मारी एंट्री

रणजी ट्रॉफी : अब इस टीम से होगा सामना

नई दिल्ली ।  रणजी ट्रॉफी 2023-2024 के सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रनों से हरा दिया। इस मैच में विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन विदर्भ की टीम पहली पारी में सिर्फ 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए। इस तरह से पहली पारी में मध्य प्रदेश को 82 रनों की बढ़त मिली, लेकिन उसके बाद भी टीम सेमीफाइनल मुकाबला हार गई। विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में यश राठौड़ की बेहतरीन पारी के दम पर 402 रन बनाए। इस तरह से मध्य प्रदेश को जीतने के लिए 321 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 258 रनों पर आउट हो गई।

मध्य प्रदेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में विदर्भ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। विदर्भ के गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की। विदर्भ के लिए अक्षय वाखरे और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आदित्य ठाकरे और आदित्य सरवते ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Show More

Related Articles

Back to top button