विकी कौशल और कियारा आडवाणी आएंगे साथ, दिखेगी जबरदस्त मस्ती और धमाल
कॉफी विद करण का सीजन 8 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो में अब तक कई सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर आए हैं और कई शॉकिग स्टेटमेंट्स भी इस शो के जरिए सामने आए हैं। अब शो में जो नए गेस्ट आने वाले हैं वो 2 टैलेंटेड एक्टर्स हैं जो साथ मे काम कर चुके हैं। दोनों पहली बार साथ में शो में आने वाले हैं।
हम जिन स्टार्स की बात कर रहे हैं वो हैं विकी कौशल और कियारा आडवाणी। फिल्म गोविंदा मेरा नाम में साथ में काम कर चुके कियारा और विकी अब शो में अपनी केमिस्ट्री से फैस को एंटरटेन करने वाले हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने गुरुवार को शूटिंग की। दोनों ने सेट पर बहुत मस्ती की और ये शो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। खबर यह भी है कि कटरीना कैफ जो उस वक्त उसी बिल्डिंग में प्रेस इंटरव्यू दे रही थीं अपनी फिल्म टाइगर 3 के लिए वह अपने पति से मिलने आईं। दोनों ने कुछ देर साथ मे टाइम स्पेंड किया।
बता दें कि अब तक इस शो के 4 एपिसोड आ चुके हैं। सबसे पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे। इस शो में दीपिका ने रणवीर के साथ रिलेशनशिप पर ऐसे स्टेटमेंट दिए जिसके बाद वह काफी ट्रोल हुईं। इसके बाद सनी और बॉबी देओल वाले एपिसोड में दोनों भाई ने इंडस्ट्री को लेकर शॉकिंग स्टेंटमेंट दिए। फिर सारा अली खान और अनन्या पांडे आए जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। आलिया भट्ट और करीना कपूर इसके बाद बतौर गेस्ट बनकर आईं और दोनों ने अपने-अपने पति और बच्चों को लेकर बात की। इसके अलावा करीना ने करण को उनके ही शो में ट्रोल कर दिया।