सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छत्तीसगढ़ आगमन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

रायपुर। रायपुर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। धनखड़ इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में कारगर धान की नवीन किस्म संजीवनी से निर्मित तीन उत्पादों का लोकार्पण भी करेंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम-
तय कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को रायपुर आएंगे. उपराष्ट्रपति सुबह 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे राज भवन रवाना होंगे. सुबह 10.40 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रवाना होंगे. इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद 4.15 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान विधायकों को संबोधित करेंगे. जहां से शाम 6 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना होंगे. समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव तथा विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रायपुर सुनील सोनी, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा तथा रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button