व्यापार जगतहमर छत्तीसगढ़

Vespa का नया 125cc स्कूटर, स्टाइल और प्रदर्शन में दमदार

वेस्पा| भारत में अपनी 2025 स्कूटर रेंज लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 1.32 लाख रुपए से शुरू होती है. फिलहाल, ब्रांड ने केवल अपने 125cc मॉडल के लिए कीमतें अनाउंस की हैं, जो चार वेरिएंट में अवेलेबल हैं.इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपए है, जबकि टॉप-एंड ‘S Tech’ वेरिएंट की कीमत 1.96 लाख रुपए है. यानी बेस और टॉप वेरिएंट के बीच 64,000 रुपए का अंतर है.|

वेरिएंट्स और फीचर्स
वेस्पा ने अपने आइकोनिक स्कूटर लाइन-अप के इंजन और फीचर्स को अपडेट किया है. ओवरऑल डिजाइन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं और अब वेरिएंट के आधार पर कस्टमर्स को कई नए कलर का ऑप्शन दिया गया हैं.
वेस्पा 125 का बेस मॉडल 7 कलर में अवेलेबल है, जिसमें वर्डे अमाबिले, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक एजुरो प्रोवेन्जा, ब्लू और पर्ल व्हाइट, और ऑरेंज और पर्ल व्हाइट शामिल हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button