एसडीएम कार्यालय के पास स्थित सब्जी बाजार हुआ स्थान्तरित
सुकमा । जिला मुख्यालय सुकमा के एसडीएम कार्यालय के पास नेशनल हाईवे के किनारे संचालित होने वाले सब्जी बाजार जहां आवागमन सहित दुर्घटनाओं का हमेशा डर बना रहता था जिसे कलेक्टर हरिस.एस ने संज्ञान में लेते हुए सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने हेतु स्थानान्तरित किये जाने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम सुकमा सूरज कश्यप द्वारा जनहित एवं सुरक्षागत कारणों के मद्देनजर एसडीएम कार्यालय के पास लगने वाली सब्जी बाजार को हटाकर साप्ताहिक बाजार स्थल के पास स्थानांतरित किया गया है। एसडीएम कार्यालय के पास सब्जी बाजार लगती थी,परंतु बाजार हेतु यहां पर्याप्त जगह नहीं होने और पार्किंग स्थल की कमी की वजह से खरीददारी करने आए नागरिक एवं ग्रामीणों द्वारा वाहनों को अक्सर नेशनल हाईवे में खड़े कर दिया जाता था। जिससे बाजार की भीड़ से यहां भारी वाहनों के जरिए आवागमन काफी बाधित होता था साथ ही दुर्घटना का डर भी हमेशा बना रहता था, जिसे संज्ञान में लेते हुए, साप्ताहिक बाजार स्थल पर सब्जी बाजार को स्थानांतरित किया गया है।