हमर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : चार शहरों में 49 लाख कैश के साथ 16 लाख के जेवर जब्त

रायपुर. विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की लगातार कार्रवाई से वाहन नकदी और आभूषण उगल रहे हैं। प्रदेशभर में वाहनों की जांच करने पर लगभग 49 लाख नकद और 16 लाख के आभूषण बरामद किए गए। पकड़े गए सभी संबंधित लोगों द्वारा वैद्य दस्तावेज नहीं दिखाने पर राशि और आभूषण को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
जिला प्रशासन की ओर से गठित विशेष टीम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर टीम राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर के बाहरी क्षेत्रों में निगरानी रख रही है जिसके कारण लगातार नकद रुपये बरामद हो रहे हैं।