हमर छत्तीसगढ़

जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा वजन त्यौहार का आयोजन

बालोद । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में शुन्य से 06 वर्ष के सभी बच्चों के वजन एवं ऊँचाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितम्बर तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में वजन त्यौहार के आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने एवं इसका समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इस दौरान शुन्य से 06 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन एवं ऊँचाईयों की माप कर उसे पोषण ट्रेकर एप्प में एण्ट्री की जाएगी।

जिससे कि जिले में कुपोषण की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में बताया गया कि वजन त्यौहार के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज शुन्य से 06 वर्ष के बच्चों के अलावा ऐसे बच्चों जिनके नाम आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज नही है।  उनका भी वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक मे कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आम नागरिकों तक इसका समुचित प्रचार-प्रसार हेतु इस संबंध में नारा लेखन तथा मुनादी आदि कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए हैं। चन्द्रवाल ने राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय वजन त्यौहार का भी आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पूरे देश में 01 से 30 सितम्बर के मध्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के माध्यम से आवश्यक जानकारियां एवं प्रशिक्षण प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले मे वजन त्यौहार के सुचारू संचालन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन, इन्फेन्टोमीटर तथा स्टिडियों मीटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को दिए गए है। जिससे कि सभी बच्चों का वजन एवं ऊँचाई का निर्धारित तरीके से मापन किया जा सके।

इस कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में किए जा रहे वजन त्यौहार का स्थल निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन कर इसकी प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1524 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जिनमें 0 से 06 वर्ष के लगभग 57 हजार से अधिक बच्चे दर्ज है जिनका उपरोक्त अवधि में वजन एवं ऊँचाई लेकर उसकी एण्ट्री पोषण ट्रेकर एप्प में की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button