सियासी गलियारा

कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस दोनों के खाते फ्रीज  कर दिए गए हैं. हमें दो दिन पहले पता चला कि हम जो चेक इश्यू कर रहे हैं, बैंक पैसा नहीं दे रहे  हैं. हमने छानबीन की तो बताया गया कि कांग्रेस के सारे खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.

रिटर्न भरने में 40-45 दिनों की देर पर मांगी गई रिकवरी

अजय माकन ने कहा कि 2018-19 का कांग्रेस की तरफ से इनकम टैक्स का रिटर्न में 40-45 दिनों की देरी की गई थी, इसे लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है.  ऐसे कई मामले और उदाहरण हैं, जिनमें इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.  अभी हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं. बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन, हमारी न्याय यात्रा सब कुछ प्रभावित हुआ है.

लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए, जहां बस एक पार्टी की मनमर्जी चल रही है. जहां प्रमुख विपक्षी दल को इस तरह अधीन बना दिया गया है. हम न्यायपालिका, मीडिया और लोगों से न्याय चाहते हैं. हमने इनकम टैक्स अपील ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की है, वहां सुनवाई जारी है… हमने सुनवाई से पहले खुलासा करना उचित नहीं समझा. हमें कल पता चला कि हमारे वकील विवेक तन्खा का और कुल 4 खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. 

खाते नहीं, डेमोक्रेसी फ्रीज हुई

उन्होंने आगे कहा कि हमारे खाते नहीं, हमारे देश में डेमोक्रेसी फ्रीज हुई है. ये पैसा कॉरपोरेट जगत से मिला पैसा नहीं है. ये क्राउड फंडिंग का पैसा है. वही पैसा भारत सरकार ने फ्रीज किया है. साथ ही कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आम चुनावों से ठीक पहले खाते फ्रीज करवाना कार्रवाई के उद्देश्य से जुड़ा संदेह पैदा करता है.

Show More

Related Articles

Back to top button