मनोरंजन

Cannes में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफिल, हाथ में पकड़ा ऐसा बैग कि ड्रेस देखना भूल गए लोग

मुंबई: 13 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ग्लैमर भरी दुनिया इन दिनों चर्चा में है। हर रोज नामी हस्तियां अपने लुक्स और स्टाइल से रेड कार्पेट पर तहलका मचा रही हैं। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा की तरह इस बार भी अपने यूनिक अंदाज से सबका ध्यान खींच रही हैं।

दरअसल, उर्वशी अब तक तीन बार कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आ चुकी हैं और हर बार उनके लुक ने लोगों को चौंकाया है। पहले दिन उनके आउटफिट से ज्यादा तोते वाले बैग और हैवी मेकअप की चर्चा रही। दूसरे दिन उनके ड्रेस का एक हिस्सा फटा नजर आया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और अब तीसरी बार जब वो रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो एक बार फिर उनके हैंडबैग ने सबका ध्यान खींच लिया।

ब्रा बैग से उर्वशी रौतेला ने लूटी महफिल
इस बार उर्वशी रौतेला ने जो हैंडबैग कैरी किया है, वह एक ब्रा शेप में बना हुआ है, जिसे ‘ब्रा नेकलेस बैग’ कहा जा रहा है। खास बात ये है कि इस गोल्डन ब्रा बैग में एक खूबसूरत नेकलेस भी जुड़ा हुआ है। यह अनोखा हैंडबैग जूडिथ लीबर कॉउचर का है, जिसकी कीमत लगभग 5.32 लाख रुपए बताई जा रही है। इससे पहले भी उर्वशी ने जो तोते वाला बैग लिया था, उसकी कीमत 4.6 लाख रुपए थी, जिसे फैशन पेज डाइट सब्या ने साझा किया था।
यूजर्स ने किया कमेंट

उर्वशी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रेड कार्पेट पर फोटोशूट करवा रही हैं और उनके पीछे मौजूद मेहमानों की लंबी कतार खड़ी दिखाई दे रही है। इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “उर्वशी की पीआर टीम वाकई मजबूत है, वह खुद अपनी गॉडफादर हैं।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “उर्वशी को डाकू महाराज का आशीर्वाद मिला हुआ है, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। इसके अलावा अन्य ने लिखा कि ‘कुछ भी कहो लड़की तो ब्यूटीफूल है। ”

हालांकि, उर्वशी ने आउटफिट फटने की घटना पर भी सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि जब वह इवेंट में शामिल होने जा रही थीं, उस दौरान एक 70 साल की बुजुर्ग महिला अचानक उनकी कार के सामने आ गईं। ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए गाड़ी रोकी और उसी वक्त उनका आउटफिट फट गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button