आज UP भी जमकर भीगेगा, भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में बरसे बदरा

गर्मी की मार झेल रहे पंजाब और हरियाणा मॉनसून जल्द ही राहत देने वाला है। खबर है कि मॉनसून 10 से ज्यादा राज्यों में रफ्तार पकड़ने वाला है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के गुरुवार को पूर्वानुमान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं। साथ ही उत्तर पश्चिम भारत को अगले 24 घंटों में गर्मी से भी राहत मिलने जा रही है। फिलहाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश होने जा रही है।
गुरुवार सुबह से ही मुनीरका, सरिता विहार, राव तुलाराम मार्ग, आरके पुरम समेत राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इसके चलते भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रही दिल्ली को कुछ राहत मिली है।
आज कहां होगी बारिश
IMD ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 27 जून यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
आज कहां होगी बारिश
IMD ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 27 जून यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
खास बात है कि इन इलाकों में 28 से 1 जुलाई के बीच बारिश बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 30 जून तक भारी बारिश के आसार हैं। पश्चिम राजस्थान में 27 जून को तेज बारिश हो सकती है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को 28 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। बिहार में 1 जुलाई, झारखंड में 28 जून से 1 जुलाई, ओडिशा में 29 जून को भारी बारिश हो सकती है।
कहां है मॉनसून
IMD ने जानकारी दी है कि अगले 2-3 दिनों में उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बचे हुए हिस्सों में, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल नजर आ रही हैं।